Free me Blog kaise banaye ? और इससे पैसे कैसे कमाए (2020)
दोस्तों आज कल लोग इंटरनेट पे कई तरीको से पैसा कमा रहे है | Online पैसे कमाने के ढेरो तरीके है जिनमे से एक Blogging भी है जी हा दोस्तों आप एक Blog बना के काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते है, अगर आपके भी मन ने ये सवाल उठ रहा है की Free me Blog Kaise banaye तो आज के इस लेख में मैं आपको यही बताने वाला हु की आप कैसे एक फ्री में Blog बना के उससे अच्छा खासा income कर सकते है |
वैसे Blogging करने के लिए आपके पास दो Option है एक तो है Free Blogging Platform की मदद से आप एक फ्री में ब्लॉग तैयार कर सकते और दूसरा है जिसमे आपको कुछ investment करनी पड़ती है | तो आज हम जानेगे Free me Blog kaise banaye |
दूसरा ये की क्या आप उस Niche (topic) बारे अच्छा ज्ञान रखते है आप ऐसा niche का चयन बिलकुल भी न करे जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी न हो |
और तीसरा ये की आपको उस काम को करने में मजा आना चाहिए अगर आपको लिखने में बोरियत महसूस होती है तो आप अपने Blog पे ज्यादा दिनों तक काम नही कर पाएंगे |
काफी सारे नए Bloggers एक दुसरो को देख कर blog तो start कर लेते है और इन सब बातो पे ध्यान नहीं देते या फिर उन्हें पता नहीं होता है और वो फिर कुछ समय बाद वो इसमें fail हो जाते है और blogging करना छोड़ देते है |
तो आप किसी की द्ख देखि में Blog न बनाये आप अपने ज्ञान और रूचि के अनुसार ही category select करे तभी आप अपने ब्लॉग में अपना 100% दे पाएंगे और Blogging में sucessfull हो पाएंगे |
अब आप अपने ब्लॉग पे लगतार 1-2 महीने तक पोस्ट डाले और पोस्ट में कम से कम 800 से अधिक words(अक्षरों) का उपयोग करे और फिर 2-3 महीने के बाद आप Adsences के ads लगा कर पैसे कमाना शुरू कर सकते है | इसके लिए आपको Google adsences के लिए अप्लाई करना होगा मगर Adsences के approval के लिए आपको quality content लिखना होगा और आपको किसी और ब्लॉग से Coppy भी नहीं करना है क्यों की coppied content में adsences का approval नहीं मिलता है |
वैसे Blogging करने के लिए आपके पास दो Option है एक तो है Free Blogging Platform की मदद से आप एक फ्री में ब्लॉग तैयार कर सकते और दूसरा है जिसमे आपको कुछ investment करनी पड़ती है | तो आज हम जानेगे Free me Blog kaise banaye |
Blog कौन बना सकता है ?
Blog बनाने से पाहे आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जैसे की आप किस Niche (Topic) पे ब्लॉग बनाना चाहते है सबसे पहले आपको एक category select करनी होती है जिसे Blogging की भाषा में Niche कहते है और ये वो Topic होती है जिसपे आपको लिखना होता है |दूसरा ये की क्या आप उस Niche (topic) बारे अच्छा ज्ञान रखते है आप ऐसा niche का चयन बिलकुल भी न करे जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी न हो |
और तीसरा ये की आपको उस काम को करने में मजा आना चाहिए अगर आपको लिखने में बोरियत महसूस होती है तो आप अपने Blog पे ज्यादा दिनों तक काम नही कर पाएंगे |
काफी सारे नए Bloggers एक दुसरो को देख कर blog तो start कर लेते है और इन सब बातो पे ध्यान नहीं देते या फिर उन्हें पता नहीं होता है और वो फिर कुछ समय बाद वो इसमें fail हो जाते है और blogging करना छोड़ देते है |
तो आप किसी की द्ख देखि में Blog न बनाये आप अपने ज्ञान और रूचि के अनुसार ही category select करे तभी आप अपने ब्लॉग में अपना 100% दे पाएंगे और Blogging में sucessfull हो पाएंगे |
Top 10 Blog most profitable category नए Bloggers के लिए
- Health
- Travel
- Make money
- Internet and Telecom
- Education and Career
- Fashion
- Gaming
- Entertainment
- Bollywod News
- Tech
Blog क्या है और Blogging किसे कहते है ?
जैसा की दोस्तों आपने इस पोस्ट को पड़ने से कुछ देर पहले आपने Google पे search किया होगा "Free me Blog kaise Banaye" और आपके सामने कई सारे result show हुए होंगे तो जैसे की आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो अभी आप मेरे ब्लॉग में है |
Blog एक website का छोटा रूप होता है | इसे आप और हम जैसे आम लोग ही बनाते है , जो इस blog पे लिखता है उसे Blogger कहते है और Blog पे लिखने की विधि को Blogging कहते है | तो Blog एक online सूचनात्मक Diary या Magazine है और आम तौरपर इस ब्लॉग में Text(पाठ),Image(चित्र),Video(चलचित्र), आदि सामग्री शामिल होते है |
Free me Blog kaise Banaye ?
तो दोस्तों जब आपने अपने Blog की category select कर ली तो अब आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा नाम रखना होगा और नाम ऐसा रखे जिसे लोगो को याद करने में कठिनाई न हो आपको एक simple सा अपने niche से related ना रखना है |
तो अब हम बात करते है Free Blogging Platform के की हमें फ्री blog किस Platform पे बनाना चाहिए |
Free blog बनाने के लिए हमारे पास दो Platform है जहा हम Free में Blog बना सकते है |
1.Blogger.com
लेकिन दोस्तों मैं आपको सलाह देना चाहूंगा की आप अभी Blogger.com का ही इस्तेमाल करे आज जितने भी बड़े Bloggers है सब ने Blogger.com से ही सुरुवात की थी जैसे : Harsh Agarwal ,Satisk Kushwaha और Ajay Kumaar इत्यादि |
इन सब ने भी अपनी Blogging की सुरवात Blogger.com से ही की थी इन्होने खुद अपने कई इंटरव्यूज में ये बात बताई है | ये चलने के काफी आसान है मतलब की इसका Interface बहुत ही सरल है और दूसरी बात ये है की ये एक google का Product है तो आप इसे जरूर इस्तेमाल करे |
Blogger.com पे Free में ब्लॉग कैसे बनाये ?
अब हम Blogger.com पे ब्लॉग बनाना सीखेंगे और वो भी कुछ ही आसान steps में तो अब हम Blog बनाते है step by step
Step:-1
सबसे पहले आपको Google पे जाके Blogger.com सर्च करना है | और फिर पहले वाले Url को open करे |
Step:-2
Step :-3
अब Title में आप अपने ब्लॉग का नाम type करे जो आपको रखना है और address में भी वही नाम डाले जो आपने Title में डाला था Address हमारा Domain Name होता है | जैसे की मैंने अपने website का नाम रखा है Mr.Tech तो मैंने Title में लिखा Mr.Tech और Address में mistertech.blogspot.com कभी कभी Exact नाम किसी और ने लेलिया होता है तो आपको वो नाम नहीं मिल पता है
तब की इस्थिति में आपको अपने ब्लॉग का नाम लिख के उसके आगे Number (अंक) लगदेना है और उस नंबर को तब तक बदल बदल लिखना है जब तक की आपका Domain available न बता दे |
Step:-4
अब आपको एक Theme select करनी है और फिर Creat Blog के button पे Click करना है बस अब आपका Blog तैयार हो गया है अब आप इसमें अच्छे अच्छे पोस्ट डालना शुरू कर सकते है |
Blog से पैसे कैसे कमाए ?
ब्लॉग बनाने क बाद आप उससे कई तरीको से पैसे कमा सकते है लेकिन मैं आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के मुख 3 तरीको के बारे में बताने वाला हु जिसका ज्यादातर उपयोग किया जाता है ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए |
1) Adsences से
अब आप अपने ब्लॉग पे लगतार 1-2 महीने तक पोस्ट डाले और पोस्ट में कम से कम 800 से अधिक words(अक्षरों) का उपयोग करे और फिर 2-3 महीने के बाद आप Adsences के ads लगा कर पैसे कमाना शुरू कर सकते है | इसके लिए आपको Google adsences के लिए अप्लाई करना होगा मगर Adsences के approval के लिए आपको quality content लिखना होगा और आपको किसी और ब्लॉग से Coppy भी नहीं करना है क्यों की coppied content में adsences का approval नहीं मिलता है |
2 ) Affiliate marketing से
अब आप सोच रहे होंगे की भला ये Affiliate marketing क्या है तो दोस्तों मैं आपको बता दू की Affiliate marketing एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे आपको किसी दूसरे के सामान को बेचना होता ही या promote करना होता है और सामन के बिक्री होने पर उसमे से आपको कुछ कमीशन दिया जाता है |
और कमीशन के रूप में आपको काफी अच्छे पैसे मिल जाते है | तो आप इस तरीके का भी इस्तेमाल कर के अपने Blog से अच्छा पैसे कमा सकते है |
3) sponsord post से
sponsord post भी एक अच्छा माध्यम है ब्लॉग से पैसे कमाने का जब आपका Blog थोड़ा फेमस हो जाता है और उसमे अच्छा खाशा traffice आने लगता है तो लोग आपको sponsord post के लिए भी पैसे देता है अब आप सोच रहे हँगे की ये sponsord post होता क्या है तो मैं आपको बता दू की जब आप ब्लॉग फेमस हो जाता है तब Companies उनके products के बारे में अच्छा सा review लिखने के लिए कहती है और बदले में आपको काफी अच्छा Amount देते है इसे ही Sponsord post कहते है |
Conclusion
मैं आशा करता हु की आपको हमारी ये पोस्ट "Free me Blog kaise banaye" अच्छी लगी होगी और आपको ये अच्छे से समझ आ गया होगा की ब्लॉग कैसे बनाते है आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा comment में जरूर बताये |
0 टिप्पणियां