what is operating system ? | ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ?
आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की operating system क्या है और ये कार्य कैसे करता है और आखिर हमें इसकी जरूरत क्यों पड़ती है | इसके बारे में आज हम विस्तार से जानेंगे तो आइये जानते है |
मेरे ख्याल से आप किसी ऐसे व्यक्ति को आपने साथ रखोगे जिसे अंग्रेजी भी आती हो और हिंदी भी ताकि वो दोनों को एक दूसरे की कही गई बात अच्छे से समझा सके,
ठीक वैसे ही Operating system हमारे और कंप्यूटर के बिच कार्य करता है | क्प्यटर एक मशीन है जो अपनी मशीनी भाषा Binary numbers (0,1 ) पे कार्य करती है और उसे ही समझती है वो मानव भाषा नहीं समझ सकती इसलिए उसे उसकी मशीनी भाषा में निर्देश देना होगा जिससे की वो हमारी बात समझ सके
मगर हमें तो मशीनी भाषा नहीं आती इसी लिए Operating system को बनाया गया है ताकि आम आदमी भी कंप्यूटर का आसानी से इस्तमाल कर सके operting system हमारे और कंप्यूटर के बिच एक बिचोलिये की तरह कार्य करता हो जो हमें हमारी भाषा में और कंप्यूटर को उसकी भाषा में बात को समझता है |
ये भी पड़े :-
Input output device क्या है ?
ये कम्प्यूटर और उपयोगकर्ता के बीच Interface का कार्य करता है | ये कंप्यूटर की क्रियाओ को एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में स्थान्तरित करके गति प्रदान करता है |
कंप्यूटर operating system की सहायता से स्वयं के क्रियाओं की भी निगरानी रखता है और प्रोग्राम में सम्मिलित अन्य प्रोग्राम्स के कार्यो को बांटता है | ये प्रोग्राम्स के कार्यो को मशीन के समझने योग्य बनाता है | कंप्यूटर में operating system के बिना कोई भी अन्य प्रोग्राम कार्य नहीं कर सकता |
(1) command based operating system
कंप्यूटर के शुरुआत में command based operating system ही उपलब्ध थे| इस operating system में निर्देश command के द्वारा ही दिया जाता है जिसे चलाने में थोड़ी कठिनाई होती है क्योकि इस operating system में commands को याद रखना पड़ता है | इसके उदहारण है DOS (Disk Operating system) और UNIX
(2) GUI Based operating system
यह Operating system Graphical User interface प्रदान करता है इसे चलाना बहुत ही सरल होता है क्योकि इसमें किसी भी प्रकार के commands को याद् रखना नहीं पड़ता और वर्तमान में इस operating system का ही उपयोग सबसे अधिक किया जाता है इस operating system के उदहारण है | MS Windows और Linux
conclusion
आज के इस पोस्ट में होने जाना की OPERATING SYSTEM क्या है |
ये पोस्ट आपको कैसा लगा please comment करके जरूर बताये |
हमारा ये पोस्ट पढ़ने के लिए
**धन्यवाद**
operating system को क्यों बनाया गया
मान लिजिए आप अमेरिका में हो और आपको वहा अंग्रोजे से बात करनी है मगर आपको अंग्रेजी नहीं आती तो आप क्या करो गे,मेरे ख्याल से आप किसी ऐसे व्यक्ति को आपने साथ रखोगे जिसे अंग्रेजी भी आती हो और हिंदी भी ताकि वो दोनों को एक दूसरे की कही गई बात अच्छे से समझा सके,
ठीक वैसे ही Operating system हमारे और कंप्यूटर के बिच कार्य करता है | क्प्यटर एक मशीन है जो अपनी मशीनी भाषा Binary numbers (0,1 ) पे कार्य करती है और उसे ही समझती है वो मानव भाषा नहीं समझ सकती इसलिए उसे उसकी मशीनी भाषा में निर्देश देना होगा जिससे की वो हमारी बात समझ सके
मगर हमें तो मशीनी भाषा नहीं आती इसी लिए Operating system को बनाया गया है ताकि आम आदमी भी कंप्यूटर का आसानी से इस्तमाल कर सके operting system हमारे और कंप्यूटर के बिच एक बिचोलिये की तरह कार्य करता हो जो हमें हमारी भाषा में और कंप्यूटर को उसकी भाषा में बात को समझता है |
ये भी पड़े :-
Input output device क्या है ?
Operating system क्या है ?
ऑपरेटिंग सिस्टम विशेष programs का एक ऐसा समूह है जो कम्प्यूटर के सभी क्रियाओ का संचालन करता है | ये एक ऐसा system software है जो computer को प्रोसेस के द्वारा उपयोग करने की स्तिथि में लाता है , जिसे Booting कहा जाता है | operating system एक ऐसा प्रोग्राम होता है जी Hardware को समझाता है की उसे किस प्रकार उपयोगकर्ता से संवाद करना है |ये कम्प्यूटर और उपयोगकर्ता के बीच Interface का कार्य करता है | ये कंप्यूटर की क्रियाओ को एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में स्थान्तरित करके गति प्रदान करता है |
कंप्यूटर operating system की सहायता से स्वयं के क्रियाओं की भी निगरानी रखता है और प्रोग्राम में सम्मिलित अन्य प्रोग्राम्स के कार्यो को बांटता है | ये प्रोग्राम्स के कार्यो को मशीन के समझने योग्य बनाता है | कंप्यूटर में operating system के बिना कोई भी अन्य प्रोग्राम कार्य नहीं कर सकता |
Operating system के कार्य
- ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर को चालू करने के साथ ही सबसे पहले memory (RAM) में लोड होता है और कम्प्यूटर से जुड़ी हुई प्रत्येक डिवाइस को नियंत्रण में लेकर उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार कार्य को सौंप देता है और यह उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए निर्देश को पढता है |
- ऑपरेटिंग सिस्टम ही इस बात को निर्धारित करता है की किस कार्य को पहले प्रोसेस करना और किसे बाद में करना है |
- कंप्यूटर के कार्य गति को बढ़ाने के लिए operating system memory managment करता है यह एक कार्य के पूरा होने पर उसके डाटा को मेमोरी से delete करके अगले कार्य से सम्बंधित डाटा को मेमोरी में रखता है और यह कार्य लगातार करते रहता है |
- process के दौरान कंप्यूटर सिस्टम के गतिविधियों का opreting system निगरानी करता है | किसी प्रोग्राम में त्रुटि होने पर उसे निरस्त कर देता है|
Types of operating system | ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
operating system को दो भागो में बाँटा जा सकता है |
1. users के आधार पर
Users के आधार पर operating system दो भागो में बाँटा जा सकता है | 1.SINGAL USER OPERATING SYSTEM
SINGAL USER OPERATING SYSTEM का प्रयोग उन कंप्यूटर के लिए किया जाता है जिनके पास केवल एक ही टर्मिनल होता है MS-DOS और PC-DOS SINGAL USER OPERATING SYSTEM OS/2 और WINDOWS NT SINGAL USER OPERATING SYSTEM है |
2 .MULTI USER OPERATING SYSTEM
इस OPERATING SYSTEM का प्रयोग एक से अधिक TERMINALS वाले कंप्यूटर के साथ किया जा सकता है जैसे :- Micro और Main frame कम्प्यूटर्स
वर्तमान में UNIX, NETWARE,MVS, OS/400 , VMS, LINUX और WINDOWS 2008 इत्यादि Multi user OPERATING SYSTEM प्रसिद्ध है
2 Interface के आधार पर
Interface के आधार पर भी इसे दो भागो जा सकता है
कंप्यूटर के शुरुआत में command based operating system ही उपलब्ध थे| इस operating system में निर्देश command के द्वारा ही दिया जाता है जिसे चलाने में थोड़ी कठिनाई होती है क्योकि इस operating system में commands को याद रखना पड़ता है | इसके उदहारण है DOS (Disk Operating system) और UNIX
(2) GUI Based operating system
यह Operating system Graphical User interface प्रदान करता है इसे चलाना बहुत ही सरल होता है क्योकि इसमें किसी भी प्रकार के commands को याद् रखना नहीं पड़ता और वर्तमान में इस operating system का ही उपयोग सबसे अधिक किया जाता है इस operating system के उदहारण है | MS Windows और Linux
conclusion
आज के इस पोस्ट में होने जाना की OPERATING SYSTEM क्या है |
ये पोस्ट आपको कैसा लगा please comment करके जरूर बताये |
हमारा ये पोस्ट पढ़ने के लिए
**धन्यवाद**
कोई टिप्पणी नहीं: