आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की VPN क्या है ?, ये कैसे काम करता है और आखिर हमें इसकी क्यों जरूरत पड़ती है | VPN का पूरा नाम Virtual private network है इसे Virtual इसलिए भी कहा जाता है क्योकि इसे देखा या ट्रैक नहीं किया जा सकता है | इसके उपयोग से हम अपने personal डाटा को hacker से बचा सकते है |
VPN एक ऐसा private network है जो public network और private network अर्थात internet और wi-fi में सुरक्षित कनेक्शन बनाता है | अगर आप इंटरनेट पर काम करते है तो कभी न कभी आपने ये पाया होगा की कुछ वेबसाइट ऐसी है जिन्हे आप access नहीं कर पा रहे है GOVT ने उन्हें ब्लॉक कर रखा है मगर फिर भी आप उस वेबसाइट को खोलना चाहते है तो ये आप VPN की मदद से कर सकते है
VPN के इस्तेमाल से हमारा डाटा hack होने से बच जाता है VPN का इस्तेमाल computer या smartphone दोनों ही जगह किया जा सकता है | VPN का प्रयोग कर हम किसी भी प्रकार के DATA को बड़े ही सुरक्षित तरीके से किसी को भेज सकते है |
VPN से connect होने के बाद VPN आपका IP address change करके एक Fake IP address show करता है | जिससे आपका डाटा Secure रहता है | जब आप VPN से Connect होते हो तब आप एक Private network से connected रहते है और जब आप किसी भी प्रकार के डाटा या फाइल को ट्रांसफर करते है तो वो डाटा Encrypted हो जाता है उसके बाद उसमे से कोई आपकी personal details नहीं चुरा सकता है |
उदाहरण के तौर पर अभी भी ऐसी websites है जिन्हे भारत में खोलने की अनुमति नहीं है मगर लोग उन websites को VPN का प्रयोग कर उन्हें access कर रहे है |
1. Free VPN
2. Paid VPN
VPN एक ऐसा private network है जो public network और private network अर्थात internet और wi-fi में सुरक्षित कनेक्शन बनाता है | अगर आप इंटरनेट पर काम करते है तो कभी न कभी आपने ये पाया होगा की कुछ वेबसाइट ऐसी है जिन्हे आप access नहीं कर पा रहे है GOVT ने उन्हें ब्लॉक कर रखा है मगर फिर भी आप उस वेबसाइट को खोलना चाहते है तो ये आप VPN की मदद से कर सकते है
what is VPN ? | VPN क्या है ?
ये एक विशेष प्रकार का network है जिसका उपयोग public या private network को secure करने के लिए किया जाता है | इसका प्रयोग ज्यादातर वो लोग करते है जिनका सारा काम online ही होता है जैसे traders, Organigations , goverment agencies इत्यादी ये हमारे डाटा को secure करता है|VPN के इस्तेमाल से हमारा डाटा hack होने से बच जाता है VPN का इस्तेमाल computer या smartphone दोनों ही जगह किया जा सकता है | VPN का प्रयोग कर हम किसी भी प्रकार के DATA को बड़े ही सुरक्षित तरीके से किसी को भेज सकते है |
How VPN works | VPN कार्य कैसे करता है ?
VPN को बनाने का उद्देश्य यह था की हमारे डाटा को सुरक्षा प्रदान किया जा सके | VPN तब तक एक Local Network की तरह कार्य करता है जब तक की उसे किसी रिस्ट्रिक्टेड वेबसाइट को ओपन करने का request नहीं किया जाता है |VPN से connect होने के बाद VPN आपका IP address change करके एक Fake IP address show करता है | जिससे आपका डाटा Secure रहता है | जब आप VPN से Connect होते हो तब आप एक Private network से connected रहते है और जब आप किसी भी प्रकार के डाटा या फाइल को ट्रांसफर करते है तो वो डाटा Encrypted हो जाता है उसके बाद उसमे से कोई आपकी personal details नहीं चुरा सकता है |
उदाहरण के तौर पर अभी भी ऐसी websites है जिन्हे भारत में खोलने की अनुमति नहीं है मगर लोग उन websites को VPN का प्रयोग कर उन्हें access कर रहे है |
Types of VPN | VPN के प्रकार
VPN दो प्रकार के होते है |1. Free VPN
- जैसे की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की ये free में service देने वाला VPN है | इसके लिए आपको कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है | आप इसे Free में उपयोग कर सकते है |
- अगर आप भी किसी Blocked website को use करना चाहते है तो आप Free VPN का उपयोग कर सकते है |
- Free VPN की कुछ सीमाएं होती है आप उसके advanced features का उपयोग Free में नहीं कर सकते है |
- Free VPN में आपको ज्यादा Ads देखने को मिलते है जिससे आपको VPN use करने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है |
2. Paid VPN
- Paid VPN को Use करने से आपका सारा डाटा secure रहता है | इसमें आपके डाटा को किसी दूसरे के साथ साझा नहीं किया जाता है
- इसमें आपको किसी भी प्रकार की limitation देखने को नहीं मिलती है | इसमें आप पुरे features का उपयोग कर सकते है |
- Nord VPN
- PureVPN
- Cyber ghost
- Hotspot shield
- Open VPN
- Surfeasy
- Windsribe
- Zenmate
- Total VPN
- Express VPN
- Windscribe
- Nord VPN
- Buffered VPN
- Tiger VPN
- Touch VPN
Computer में VPN कैसे Use करे |
step 1 : अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में opera Devloper Software install करे install करने के लिए opera की website पर जाए |
Step 2 : software को open करे और menu पर click करके settings पर जाए |
step 3 : Settings पर जाने के बाद Privacy security पर click करे Click करने के बाद आपको VPN का Option दिखाई देगा |
Step 4 : VPN के Option में enable VPN पर tick कर दे उसके बाद Opera ब्राउज़र में VPN चालू हो जाएगा और फिर आप किसी भी block हुए wabsite को Visit कर सकते है |
Step 5 : VPN को on या off करने के लिए Url पे बने VPN पर click करके on या off किया जा सकता है
Mobile पर VPN कैसे use करे
step 1 : अपने मोबाइल पर Touch VPN app download करे
Step 2 : डाउनलोड करने के बाद app को install करे
step 3 : install करने के बाद location set करे |
Step 4 : अब connect पर click कर VPN चालू करे अब आप VPN का उपयोग कर सकते है
conculsion
आज के इस पोस्ट में हमने जाना की VPN क्या है और इसका Use कैसे करे | what is VPN in hindi मैं आशा करता हु की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी आपको ये जानकारी कैसी लगी comment कर के जरूर बताए |
*** धन्यवाद ***
0 टिप्पणियां