what is input and output devices| इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है ?
Input Device और output Device को जानने से पहले हमे ये जानना होगा की आखिर कंप्यूटर काम कैसे करता है और क्यों जरूरत पड़ती है इन दोनों डिवाइसिस की , कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए और कंप्यूटर से डाटा आउटपुट लेने की लिए हमें इन दोनों डिवाइसिस की जरूरत पड़ती है |
हमें जब कंप्यूटर को कुछ भी निर्देश देना हो या डाटा को input करना हो तब हम इनपुट डिवाइसिस का उपयोग करते है और फिर CPU यानि प्रोसेस्सर उस निर्देश या डाटा को प्रोसेस करता है और हमे output Devices की मदद से रिजल्ट देता है |
input डिवाइस को हम इस चित्र से समझने की कोशिस करते है
इस चित्र में पहला जो डिवाइस है keyboard जो की एक इनपुट Device है | इसका उपयोग हम डाटा को input करने के लिए करते है और वो डाटा CPU में process होने के लिए जाता है process होने के बाद वो डाटा output डिवाइस में जाता है और हमें result प्रदर्शित करता है |
हमें जब कंप्यूटर को कुछ भी निर्देश देना हो या डाटा को input करना हो तब हम इनपुट डिवाइसिस का उपयोग करते है और फिर CPU यानि प्रोसेस्सर उस निर्देश या डाटा को प्रोसेस करता है और हमे output Devices की मदद से रिजल्ट देता है |
input डिवाइस को हम इस चित्र से समझने की कोशिस करते है
what is Input Device ? | इनपुट डिवाइस कया है
जब हमें computer के memory में किसी प्रकार के data को process करने के लिए भेजना होता है तो उसे हम input Device की मदद से भेजते है | अलग अलग प्रकार के डाटा को input करने के लिए हम अलग अलग input Devices का प्रयोग करते है |
जैसे:- Text डाटा को इनपुट करने के लिए keyboard का उपयोग किया जाता है | Object को लिए Scanner का, sound के लिए Mice व GUI (Graphical user interface ) operating system में Data को इनपुट करने के लिए Mouse का उपयोग किया जाता है |
मुख्य रूप से उपयोग होने वाले input Devices निम्न है |
1. Keyboard:-
keyboard क्या है ?
कीबोर्ड एक standard इनपुट डिवाइस है| जिसके उपयोग कर डाटा इनपुट किया जाता है | इसमें टाइप करने के लिए कई key (बटन) दिए होते है जिनमे से कुछ पर एक अक्षर (character) होते है और कुछ पर दो अक्षर होते है |
जैसे :- अंग्रेजी के 26 वर्णमाला (alphabats) , 0 से 9 तक के अंक गणित के +,-,%,= आदि इसमें कई विशेष (special ) keys भी होते है | Dell (Delete ) की ये भी एक special key है इसे slected शब्दों को delete करने के लिए उपयोग किया जाता है
प्रत्येक key के निचे एक electronic switch होता है जिन्हे दबाने पर इलेक्ट्रिक प्लस पैदा होते है जो कंप्यूटर के द्वारा समझा जाता है |
2 . Mouse :-
Mouse क्या है ?
यह प्लास्टिक के चूहे के आकार का होता है इसलिए इसे Mouse कहा जाता है | mouse में दो बटन होते है एक राइट में और लेफ्ट में और बिच में एक scroll weel होता है जो की पेज को ऊपर निचे करने के काम आता है |
Mouse के तीन प्रकार होते है
a ) Mechanical mouse
b ) Optical Mouse
c ) Optomechanical
3. Scanner
Scanner क्या है ?
कभी -कभी documents हमें डिजिटल रुप में चाहिए होती है Documents को डिजिटल रूप में इनपुट करने में स्कैनर हमारी मद्दद करती है | स्कैनर एक इनपुट डिवाइस है जो इमेज या documents को scann करके उसे Digital रूप में कन्वर्ट करता है
Scanner दो प्रकार के होते है
1 ) Flatbed scanner
2 ) Sheet-Fed
Flatbed scanner सबसे प्रसिद्ध scanner है इसके द्वारा photograph ,BOOk,Magazin आदि को स्कैन किया जा सकता है जबकि Sheet-Fed से Book,Magazin आदि को scann किया जा सकता |
4) Audio input
Audio Input Device क्या है ?
इस प्रकार के input Device के लिए एक Microphone की आवश्यकता होती है जिसे CPU के पीछे Socket से जोड़ दिया जाता है इस microphone पर बोल कर कुछ commands को दिया जा सकता है | इसका उपयोग ऐसी जगह पर किया जाता है जहा एक या दो सब्द बोलकर ही काम चलाया जा सके |
जैसे :- शूटिंग के समय केवल कट, कैमरा, लाइट्स,साउंड,एक्शन शब्दों का प्रयोग के बाद कई खास मशीने अपना काम करना शुरू कर देती है इस प्रकार की टेक्नोलॉजी में कैमरा शब्द बोल कर इस ध्वनि को रिकॉर्ड कर लिया जाता है और ध्वनि को बाईनेरी संकेतो में बदल कर कम्प्यूटर के मेमोरी में स्टोर कर लिया जाता है|
कंप्यूटर में उपयोग की जाने वाली कुछ प्रमुख आउटपुट डिवाइस निम्नलिखित है|
1) Monitor
Monitor क्या है ?
इसे कंप्यूटर का मुख्य standard output device कहा जाता है इसे VDU (visual/video Display unit) भी कहते है | यह डिवाइस output को character या Pixel के रूप में दिखता है |
यह pixels को image के रूप में दिखता है जो dots के रूप में होता है | इन डॉट्स को pixels कहते है |
इन पिक्सेल के आधार पर मॉनिटर को कई प्रकारो में बाटा जा सकता है | जिनको CGA,CCA,VGA और SVGA के नाम से जाना जाता है |
Types of Monitor / मॉनिटर के प्रकार :-
a) CRT Monitor
इस मॉनिटर को LCD का नया रूप भी कह सकते है | Plasma मॉनिटर की display quality काफी अच्छी है क्योकि LCD की तुलना में इसे बनाने में अलग व अच्छी तकनीक का उपयोग किया जाता है ,plasma मॉनिटर LCD की तुलना में अधिक बड़े होते है plasma मॉनिटर 42 से 63 inch तक बड़ी होती है
conclusion
इस पोस्ट में आपने जाना
input device एंड output device क्या है ?
types of input devices and outputdevices
मैं आशा करता हु की ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए मददगार साबित हुई होगी | आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये |
**धन्यवाद **
1. Keyboard:-
keyboard क्या है ?
कीबोर्ड एक standard इनपुट डिवाइस है| जिसके उपयोग कर डाटा इनपुट किया जाता है | इसमें टाइप करने के लिए कई key (बटन) दिए होते है जिनमे से कुछ पर एक अक्षर (character) होते है और कुछ पर दो अक्षर होते है |
जैसे :- अंग्रेजी के 26 वर्णमाला (alphabats) , 0 से 9 तक के अंक गणित के +,-,%,= आदि इसमें कई विशेष (special ) keys भी होते है | Dell (Delete ) की ये भी एक special key है इसे slected शब्दों को delete करने के लिए उपयोग किया जाता है
प्रत्येक key के निचे एक electronic switch होता है जिन्हे दबाने पर इलेक्ट्रिक प्लस पैदा होते है जो कंप्यूटर के द्वारा समझा जाता है |
2 . Mouse :-
Mouse क्या है ?
यह प्लास्टिक के चूहे के आकार का होता है इसलिए इसे Mouse कहा जाता है | mouse में दो बटन होते है एक राइट में और लेफ्ट में और बिच में एक scroll weel होता है जो की पेज को ऊपर निचे करने के काम आता है |
Mouse के तीन प्रकार होते है
a ) Mechanical mouse
b ) Optical Mouse
c ) Optomechanical
3. Scanner
Scanner क्या है ?
कभी -कभी documents हमें डिजिटल रुप में चाहिए होती है Documents को डिजिटल रूप में इनपुट करने में स्कैनर हमारी मद्दद करती है | स्कैनर एक इनपुट डिवाइस है जो इमेज या documents को scann करके उसे Digital रूप में कन्वर्ट करता है
Scanner दो प्रकार के होते है
1 ) Flatbed scanner
2 ) Sheet-Fed
Flatbed scanner सबसे प्रसिद्ध scanner है इसके द्वारा photograph ,BOOk,Magazin आदि को स्कैन किया जा सकता है जबकि Sheet-Fed से Book,Magazin आदि को scann किया जा सकता |
4) Audio input
Audio Input Device क्या है ?
इस प्रकार के input Device के लिए एक Microphone की आवश्यकता होती है जिसे CPU के पीछे Socket से जोड़ दिया जाता है इस microphone पर बोल कर कुछ commands को दिया जा सकता है | इसका उपयोग ऐसी जगह पर किया जाता है जहा एक या दो सब्द बोलकर ही काम चलाया जा सके |
जैसे :- शूटिंग के समय केवल कट, कैमरा, लाइट्स,साउंड,एक्शन शब्दों का प्रयोग के बाद कई खास मशीने अपना काम करना शुरू कर देती है इस प्रकार की टेक्नोलॉजी में कैमरा शब्द बोल कर इस ध्वनि को रिकॉर्ड कर लिया जाता है और ध्वनि को बाईनेरी संकेतो में बदल कर कम्प्यूटर के मेमोरी में स्टोर कर लिया जाता है|
what is output device | आउटपुट डिवाइस क्या है
output device वो डिवाइस होती है जो इनपुट डिवाइस के कोड के रूप में दिए गए निर्देशों को मनुष्य के समझने योग्य भाषा में परिणाम के रूप में दर्शाती है या उन्हें कागज पे प्रिंट कर देती है |कंप्यूटर में उपयोग की जाने वाली कुछ प्रमुख आउटपुट डिवाइस निम्नलिखित है|
1) Monitor
Monitor क्या है ?
इसे कंप्यूटर का मुख्य standard output device कहा जाता है इसे VDU (visual/video Display unit) भी कहते है | यह डिवाइस output को character या Pixel के रूप में दिखता है |
यह pixels को image के रूप में दिखता है जो dots के रूप में होता है | इन डॉट्स को pixels कहते है |
इन पिक्सेल के आधार पर मॉनिटर को कई प्रकारो में बाटा जा सकता है | जिनको CGA,CCA,VGA और SVGA के नाम से जाना जाता है |
Types of Monitor / मॉनिटर के प्रकार :-
a) CRT Monitor
CRT मॉनिटर एक television के प्रकार का मॉनिटर है इसका पूरा नाम cathode ray tube मॉनिटर है क्योकि इसमें vacume tube का उपयोग किया जाता है जिसे प्रतिबिंब बनती है इसमें तीन रंग RGB (red, green , blue ) के electron beam को screen पर अलग -अलग अनुपात में focus किया जाता है जिसे अलग - अलग रंग प्राप्त होती है | LCD के आजाने से अब CRT monitors प्रचलन से बाहर हो गए है |
b) LCD Monitor
LCD फ्लैट स्क्रीन monitor होता है क्योकि इसके display में liquid crystal का उपयोग होता है इसलिए इसे LCD (Liquid crystal Display ) कहा जाता है ,इस शब्द से इसके कार्य करने की तकनीक का भी पता चलता है अर्थात यह ग्राफ़िक्स को प्रदर्शन करने के लिए स्क्रीन पर liquid फ्लो करता है | LCD Monitor अभी प्रचलन में है और ये मॉनिटर सबसे अधिक उपयोग किया जाता है |
c ) Plasma Monitor
इस मॉनिटर को LCD का नया रूप भी कह सकते है | Plasma मॉनिटर की display quality काफी अच्छी है क्योकि LCD की तुलना में इसे बनाने में अलग व अच्छी तकनीक का उपयोग किया जाता है ,plasma मॉनिटर LCD की तुलना में अधिक बड़े होते है plasma मॉनिटर 42 से 63 inch तक बड़ी होती है
2) Printer
Printer क्या है ?
screen पर दिख रहे DATA को पेपर पर छापने के लिए इस output device का उपयोग किया जाता है | कंप्यूटर से प्राप्त Binary code को soft copy से Hard copy में printer मानव के पढ़ने योग्य भाषा जैसे हिंदी,अंग्रेजी या अन्य भाषा में प्रिंट कर सकता है |
प्रिंटर के मुख्य दो प्रकार होते है
1) Impact printer
इस प्रकार के प्रिंटर बहुत ज्यादा शोर मचाते है क्यों की ये पेपर पर प्रिंट करने के लिए पेपर को impact करता है मतलब की पेपर को टककर मरता है character को print करने के लिए | |
टाइप राइटर भी एक Impact printer और आपने किसी ना किसी टाइपिंग सेण्टर में जरूर देखा होगा की typewriter कितना ज्यादा शोरे करते है
टाइप राइटर भी एक Impact printer और आपने किसी ना किसी टाइपिंग सेण्टर में जरूर देखा होगा की typewriter कितना ज्यादा शोरे करते है
Impact printer के मुख्य दो प्रकार होते है
a )Character printer
character printer एक बार में सिर्फ एक ही एक ही character को प्रिंट करता है |
character प्रिंटर के दो प्रकार होते है |
- Daisy wheel printer
- Drum printer
b) Line printer
line printer एक बार में एक line तक प्रिंट कर सकता है | इस प्रिंटर के अंतर्गत DOT Matrix प्रिंटर आता है |
इस प्रिंटर में प्रिंट हेड्स लगे होते है जिसमे pins एक matrix में लगे होते है और इसी pins के द्वारा छपाई करने के लिए लगे Ribbon पर ठोकर मारा जाता है इसी प्रकार अनेक dot मिलकर एक character या graph बनाते है |
इस प्रिंटर में प्रिंट हेड्स लगे होते है जिसमे pins एक matrix में लगे होते है और इसी pins के द्वारा छपाई करने के लिए लगे Ribbon पर ठोकर मारा जाता है इसी प्रकार अनेक dot मिलकर एक character या graph बनाते है |
2) Non - Impact printer
ये printer कार्य करते समय बिलकुल भी शोर नहीं करते है | वर्तमान में इस प्रकार के प्रिंटर का बहुत अधिक उपयोग किया जाता है|
Non impact printer के मुख्य तीन प्रकार होते है |
a) laser printer
यह Non Impact पेज प्रिंट है | वर्तमान में इस computer का प्रयोग बहुत अधिक किया जाता है |
इस प्रिंटर में प्रिंट करने के लिए Photocopy (xerox) मशीन में प्रयोग किये जाने वाले तकनीक Xerography का उपयोग किआ जाता है |
इसमें एक टोनर पाउडर का प्रयोग किया जाता है जिसे पेपर पर छिड़का जाता है और प्रिंट किये जाने वाले स्थान पर laser -punz डाला जाता है जिससे पेपर निर्धारित स्थान पर चीपक जाता है और पेपर पर आउटपुट को प्रिंट किया जाता है |
इस प्रिंटर में प्रिंट करने के लिए Photocopy (xerox) मशीन में प्रयोग किये जाने वाले तकनीक Xerography का उपयोग किआ जाता है |
इसमें एक टोनर पाउडर का प्रयोग किया जाता है जिसे पेपर पर छिड़का जाता है और प्रिंट किये जाने वाले स्थान पर laser -punz डाला जाता है जिससे पेपर निर्धारित स्थान पर चीपक जाता है और पेपर पर आउटपुट को प्रिंट किया जाता है |
b) Inkjet printer
यह Non - impact printer है इसमें प्रिंट के लिए cartridge का उपयोग किया जाता है, जिसमे स्याही भरी होती है इस cartridge के निचे Nozzel की बौछार काफी बारीक होती है इसलिए इस प्रिंटर का output अधिक स्पष्ट होता है |
c) Thermal printer
Thermal printer एक Non - impact printer है | इस प्रिंटर का उपयोग Reciept बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इस प्रिंटर का उपयोग ATM में भी किया जाता है |
क्यों की इस प्रिंटर में किसी प्रकार की न तो Ink डाली जाती और न ही किसी तरह का पाउडर |
इस प्रिंटर में पेपर को हीट करके प्रिंट किया जाता है इस लिए इस प्रिंटर के द्वारा दिया गया Output कुछ समय बाद खुद ही मिट जाता है |
क्यों की इस प्रिंटर में किसी प्रकार की न तो Ink डाली जाती और न ही किसी तरह का पाउडर |
इस प्रिंटर में पेपर को हीट करके प्रिंट किया जाता है इस लिए इस प्रिंटर के द्वारा दिया गया Output कुछ समय बाद खुद ही मिट जाता है |
3) Speaker
Speaker क्या है ?
यह सामान्य रूप से उपयोग किये जाने वाला Output device है | इस device को हम न सिर्फ कंप्यूटर के साथ use कर सकते है बल्कि अन्य Devices के साथ बी Use कर सकते है जैसे :
Mobile ,laptop ,Amplify,Mp3/Mp4 player जैसे devices के साथ भी use कर सकते है | यह Electromagnetic waves को sound wavesमें बदलकर स्पीकर को भेजता है |
वर्तमान में USB power supply वाले speaker बाजार में उपलब्ध है जिसका लाभ यह है की इन्हे power अलग से देना नहीं पड़ता और नहीं अलग से electric power socket की आवश्यकता होती है |
वर्तमान में sound के output के लिए हमें किसी भी प्रकार के wire को भी plug इन नहीं करना पड़ता है हम speaker को सीधे Bluetooth से ही कनेक्ट कर सकते है |
Mobile ,laptop ,Amplify,Mp3/Mp4 player जैसे devices के साथ भी use कर सकते है | यह Electromagnetic waves को sound wavesमें बदलकर स्पीकर को भेजता है |
वर्तमान में USB power supply वाले speaker बाजार में उपलब्ध है जिसका लाभ यह है की इन्हे power अलग से देना नहीं पड़ता और नहीं अलग से electric power socket की आवश्यकता होती है |
वर्तमान में sound के output के लिए हमें किसी भी प्रकार के wire को भी plug इन नहीं करना पड़ता है हम speaker को सीधे Bluetooth से ही कनेक्ट कर सकते है |
conclusion
input device एंड output device क्या है ?
types of input devices and outputdevices
मैं आशा करता हु की ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए मददगार साबित हुई होगी | आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये |
**धन्यवाद **
कोई टिप्पणी नहीं: