दोस्तों अगर आप भी share market में invest करने की सोच रहे है लेकिन अगर आप share market में एक beginners तो हो सकता है की आप इस बात से confuse हो की आखिर हमें अपना Demat account कहा खोलना चाहिए वैसे तो बाजार में कई सारे ब्रोकर है जो आपका demat account खोल देंगे लेकिन आपको एक सही और भरोसे मंद broker को ही चुनना होगा तभी आप शेयर मार्किट से कुछ कमा पाएंगे।
अगर आपने Demat account खोलने के लिए थोड़ा बहुत research किया होगा तो आपने zerodha के बारे में जरूर सुना या पढ़ा ही होगा। zerodha भारत का एक सबसे बड़ा stock broker है जो option trading, comodity trading,equity और mutual funds के लिए सबसे कम और सबसे सस्ती ब्रोकरेज दरों की पेशकश करता है।
Zerodha क्या है ?
zerodha एक online stock broker है जो अन्य ब्रोकर्स से काफी कम ब्रोकरेज में ट्रेडिंग करने का विकल्प देता है। इसमें आपको किसी भी अन्य ब्रोकर की मदद लेने की जरूरत नहीं होती है इसमें आप बड़े ही आसानी से खुद ही ट्रेडिंग कर सकते है।
जिससे आपका फायदा ये होगा की जब आप ब्रोकर या एजेंट्स की मदद ही नहीं लेंगे तो आपको किसी भी एजेंट को कमीशन देने की जरूरतत नहीं पड़ती है। इससे आप आपने फ़ोन या कंप्यूटर से बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर इसमें ट्रेडिंग कर सकते है।
Zerodha को लेकर आपके मन में आने वाले सवाल
1. क्या zerodha beginnerss के लिये सही है ?
उत्तर - नहीं क्यों की zerodha एक online stock ब्रोकर है और इसमें खुद्द ही ट्रेड करना पड़ता है और beginners को ट्रेडिंग के बारे पता नहीं होता है इस लिए शुरुआती समय में उन्हें एक guide की जरूरत पड़ेगी।
2. क्या zerodha भारत में legal है ?
उत्तर- हाँ भारत zerodha में एक legal stock broker है। यह कंपनी SEBI,CDSL,BSE,NSE ओर MCX के साथ पंजीकृत है और शेयर बाजार नियामक निकायों द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत काम करती है। कंपनी द्वारा कानूनी उल्लंघनों की कोई रिपोर्ट नहीं है।
3.Zerodha के मालिक का क्या नाम ?
उत्तर-zerodha के मालिक का नाम नितिन कामथ है और वह एक भारतीय है।
4.Zerodha का इस्तेमाल कैसे करे ?
उत्तर- Zerodha को अगर आप अपने desktop/laptop में इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसके web version का इस्तेमाल कर सकते है और आगे अपने फ़ोन में इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसके mobile application का भी इस्तेमाल कर सकते है।
5.क्या Zerodha long term के निवेश के लिए सुरक्षित है ?
उत्तर - हाँ zerodha long term investment के लिए बिलकुल सुरक्षित है।
Zerodha से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों Zerodha एक ऑनलाइन ब्रोकर है जो शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके हमें पैसे कमाने का मौका देता है क्यों की इसमें ब्रोकर चार्ज नहीं लगता है इस लिए इसका इस्तेमाल करके आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है।
शेयर मार्किट से पैसा कमाने के लिए आपको किसी अच्छी सी कंपनी में इन्वेस्ट करना होता है और जब उसकी की शेयर price कम हो तो उसे खरीद ले और जब उसकी share price बढ़ जाये तो आप उसे बेच दे जिससे आपको काफी अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है।
लेकिन आपको किसी भी कंपनी में investment करने से पहले आपको उस कम्पनी के बारे में अच्छे से जाना हो गा की आखिर कंपनी करती क्या है और उनका प्रोडक्ट मार्किट में कितना चल रहा है और क्या आने वाले समय में वो कंपनी grow कर सकती है। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाना होता है।
Zerodha में account कैसे खोले ?
Zerodha में demat account खोलने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन zerodha में अपना demat account खोले सकते है । लेकिन अगर आपको लगता है की आप खुद आपने account नन्ही खोल सकते तो आप offline भी अपना account खुलवा सकते है।
zerodha में Demat account खोलने के लिए आपको कुछ आवयशक दास्तावेजों की जरूरत पड़े गी जैसे :-
- PAN Card
- ADHAR Card
- Cancel चैक /Bank statement
- Mobile नंबर जो आपके Adhar से link हो
- स्कैन किये हुए Photo और Signature upload करना होगा
- Income proof
zerodha में account खोलने के लिए आपको 300 रूपए का payment करना होता है जिससे आपका अकाउंट open हो जाता है।
अधिक जानकारी के लिए आप इन videos को भी देख कर अच्छे से समझ सकते है।
0 टिप्पणियां