दोस्तों वैसे तो internet speed test करने के लिए आपको आपके internet में हजारो android applications मिल जाएगे लेकिन उनमे से अधिकतर apps में आप सिर्फ Downloading और uploading स्पीड का ही पता कर सकते है इस लिए मैं आपको रेकमेंड करना चाहूंगा की आप Speed test By Ookla app का इस्तेमाल करे।
इस आप का इस्तेमाल कर आप ना केवल Downloading और Uploading speed का पता कर पाएंगे बल्कि इसमें आप जिस भी मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे है उसका Coverage map भी देख सकते है और इस app की एक और खास बात है की आप इसमें पता कर सकते है की आपके फ़ोन में कौन सी app के द्वारा सबसे ज्यादा आपका internet data इस्तेमाल कर रही है |
दोस्तों कई बार एैसा होता है की हमारा इंटरनेट डाटा बहुत ही जल्दी ख़तम हो जाता है और हमें पता भी नहीं चलता तो इस app इस्तेमाल कर आप यह भी जान सकते है हमारा इंटरनेट डाटा किस आप के द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे हमारा डाटा जल्दी ख़तम हो रहा है |
जब आपको ये पता चल जाए की किस app की वजह से आपका ज्यादा डाटा ख़तम हो रहा है तो आप उस app आप uninstall कर सकते है या उसका background data restriction off कर सकते है |
Uploading और Downloading speed क्या है ?
Uploading speed :uploading speed वह speed है जो आपका कंप्यूटर या फिर फोन इंटरनेट पर सूचना स्थानांतरित या भेज सकता है।Uploading speed इंटरनेट पर सूचनाओं को transfer करने के लिए जितना internet speed की जरूरत होती है उस speed को ही Uploading speed कहा जाता है।
उद्धरण के लिए :- यदि आप अपने स्थानीय विक्रेता द्वारा मुद्रित की जाने वाली वेबसाइट पर तस्वीरें भेजना चाहते हैं, तो आप फ़ोटो को साइट पर "अपलोड" करें। डाउनलोड गति आम तौर पर अपलोड की तुलना में तेज गति से होती है; हालाँकि, यह ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर निर्भर करता है या वेब पेज कैसे बनाया जाता है।
Downloading Speed :Downloading speed आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के लिए फ़ाइलों को डाउनलोड करने में कितना समय लगता है। Download speed वह speed है जो आपका कंप्यूटर इंटरनेट पर सूचना transfer या send कर सकता है।
Conclusion : दोस्तों मैं आशा करता हु आपको हमारी Internet speed test kaise kare की जानकारी पसंद आई होगी | आपको हमारी इस पोस्ट में दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें Comment में जरूर बताये |
0 टिप्पणियां