kotak mahindra Bank में online account कैसे खोले |
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Kotak Mahindra Bank में online Zero Balance Saving A/C कैसे खोले वो भी सिर्फ 5 मिनट में | दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो जरूर आप इस बैंक मे खाता खुलवाना चाहते होंगे या फिर इस बैंक के द्वारा चलाए जा रहे kotak 811 zero Balance का online account open करवाना चाहते होंगे | तो इस बैंक के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े |
kotak mahindra bank ltd
उदय सुरेश कोटक भारत के अरबपति बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के Executie vice Chairman और Managing director है | कोटक महिंद्रा बैंक एक जानीमानी प्राइवेट लिमिटेड बैंक है | इस बैंक ने 8 नवंबर 2016 नोट बंदी के बाद डिजिटल दुनिया की और कदम बढ़ाते हुए नए खाताधारकों को खाता खुलवाने में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई योजना बनाई जिसका नाम kotak 811 account open रखा गया | इस योजना के तहत आप बिना बैंक जाए घर पर ही 5 मिनट में अपना online account open कर सकते है |
Kotak mahindra 811 Saving Bank Account एक zero balance Digital account है , इसमें खाता खोलने की जो प्रक्रिया है वह बहुत ही सरल है और प्रक्रिया को पूरा करने के तुरंत बाद ही आपको आपका खाता नंबर और VISA debit card प्राप्त हो जाता है | इस खाते को खोलने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पेपर वर्क की जरूरत नहीं पड़ती है | इसे आप बड़े ही आसानी से घर बैठे online के माध्यम से खुलवा सकते है |
kotak mahindra 811 saving bank account खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज |
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- मोबाइल नंबर
- स्मार्ट फ़ोन
kotak mahindra 811 बचत खाता खुलवाने के लिए पत्रता एवं मापदंड
kotak mahindra 811 बचत खाता खुलवाने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है |
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है
Kotak 811 Zero balance account कैसे खोले ?
kotak zero balance खाता खोलने के लिए आपको kotak 811 app को डाउनलोड करना होगा या फिर आप इसके official website पे जा के भी खाता खोल सकते है उसके बाद निचे दी गई वीडियो को पूरा देखे इसे देखने के बाद आप बढे ही आसानी से अपना खाता खोल पाएंगे | खाता खोलने से पहले आप कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखे | अगर आप खाता खोलने जा रहे है तो आप अपने स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करे क्यूंकि खाता खोलने की प्रक्रिया में आपको KYC भी पूरा करना होगा |
अगर आप ब्रांच में जाके KYC करवाना नहीं चाहते है आप बैंक के executive को अपने घर बूला सकते है KYC को पूरा करने के लिए और अगर आप executive को भी नहीं बुलाना चाहते तो आपको एक Video KYC पूरा करना होगा इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन का ही इस्तेमाल करना चाहिए या फिर आपके पास लैपटॉप है तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते है |
Kotak 811 Zero balance Saving account खोलने के फायदे
- Zero balance saving account में अगर आप पैसे जमा करते है तो आपको 3.5 % का सालाना ब्याज दर मिलता है |
- Paper less banking सुविधा |
- यह खाता तुरंत ही खुल जाता है और आपको आपने खाता क्रमांक (Account number ) और virtual Debit कार्ड के लिए इंतज़ार करना नहीं पड़ता है |
- इसमें आपको क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी जाती है
- इसमें आपको चेक बुक भी मिल जाता है |
- kotak net banking की सुविधा से आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है या पैस सीधे कहते में भी मंगवा सकते है |
- महीने में 5 मुफ्त ATM withdrawl किसी भी भारतीय बैंक के एटीएम से |
- kotak mahindra bank minimum balance zero रखा गया है
Kotak mahindra bank near me
पैसे निकलना ,KYC करना लोन लेना इत्यादि , वैसे तो ये सारे काम आप अपने फ़ोन से ही कर सकते है लेकिन अगर आपको ऑनलाइन माध्यम में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते है |
Kotak Mahindra 811 Bank FAQ'S
Q.1 who owns kotak mahindra bank ? / कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है ?
Answer :-Uday Suresh Kotak
Q2 .is kotak mahindra bank zero balance account / क्या कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट है ?
Answer:- Yes, this is a zero balance account and you do not need to keep any minimum amount in it.
जी है यह एक जीरो बैलेंस account है और इसमें आपको किसी भी प्रकार का न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता नहीं है |
Q.3 Is Kotak Mahindra Bank Government or Private / कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या निजी ?
Answer :-Kotak Mahindra Bank is Privite Bank / कोटक महिंद्रा बैंक है प्राइवेट बैंक
Q 4.Is PAN card mandatory for Kotak 811? / क्या कोटक 811 के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?
Answer :- A PAN Card is a mandatory requirement to open Kotak 811 Digital account.
कोटक 811 डिजिटल खाता खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।
Q5.Is Kotak Bank safe for saving account? क्या कोटक बैंक सेविंग अकाउंट के लिए सुरक्षित है?
Answer :-There are numerous benefits to opening a Kotak Mahindra Bank Savings Account.
There is no volatility involved in savings bank accounts, hence they are a safe form of investment.
कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाता खोलने के कई फायदे हैं। बचत बैंक खातों में कोई अस्थिरता शामिल नहीं है, इसलिए वे निवेश का एक सुरक्षित रूप हैं।
निष्कर्ष (Conclusion ):- मैं आशा करता की यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई होगी और इस पोस्ट को पढ़ने और इसमें सीए गए वीडियो को देखने के बाद आपने आपने अपना Kotak Mahindra 811 Bank में जीरो (₹ 0 ) बैलेंस सेविंग अकाउंट बडे ही आसानी से खोल लिया होगा |अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है या अन्य कोई भी सावल हो तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है |
* पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद *
कोई टिप्पणी नहीं: