Affiliate Marketing क्या है ?
Affiliate Marketing किसी और के Product को बढ़ावा देकर कमीशन कमाने की प्रक्रिया है | Affiliate Marketing तब होता है जब कोई कंपनी आपको अपने products को ऑनलाइन बढ़ावा देने के लिए भुगतान करती है।
affiliate marketing अन्य वेबसाइटो और ब्लॉगों पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने का एक शक्तिशाली और सस्ता तरीका है इसी लिए affiliate marketing का प्रचलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है | affiliate marketing के लिए पहला कदम उन उत्पादों को ढूंढना है जो मांग में हैं और एक Affiliate program है।
अगर आपको कोई ऐसा affiliate product मिलता है जिसकी मार्किट में काफी मांग है और वो प्रोडक्ट प्रोग्राम में है तो आप भी उसे अपने सोशल मीडिया या ब्लॉग में माधयम से प्रमोट कर के पैसा कमा सकते है |
Affiliate Marketing में कैसे शुरुआत करें?Affiliate marketing की दुनिया बहुत भ्रमित करने वाली हो सकती है और निराश होना बहुत ही स्वाभाविक है। अच्छी खबर यह है कि शुरुआत करने के लिए आप कई अलग-अलग रास्ते अपना सकते है |
एक उपयुक्त जगह और वेबसाइट के अलावा,affiliate marketing में समय लगाने से पहले अन्य बातों पर भी विचार करना चाहिए। उदाहरण के लिए, आपको एक गुणवत्तापूर्ण उत्पाद या सेवा के साथ-साथ ऐसे दर्शकों की भी आवश्यकता होगी जो इसमें रुचि रखते हों
क्या आपके पास कोई ऐसा प्लेटफार्म है जहा से आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने प्रोडक्ट को पंहुचा सको उद्धरण के लिए क्या आपके पास कोई ब्लॉग है या फिर Social media पे Following जहा आप अपने प्रोडक्ट के बारे में बता के उसे बेच सके
अगर नहीं है तो आपको पहले एक ब्लॉग जरूर बनाना चाइये और सोशल मीडिया पे प्रोडक्ट्स से सम्बंधित पेज बना कर लोगो को प्रोडक्ट के गुणवन्ता के बारे में बताना चाहिए इसे आप टार्गेटेड ऑडियंस तक पहुंच पाएंगे सोशल मीडिया चैनलों पर अपने दोस्तों के साथ कुछ ट्रेंडिंग एफिलिएट ऑफ़र साझा करें और उनसे पूछें कि वे इसके बारे में क्या सोचते हैं।
Affiliate marketing की दुनिया बहुत भ्रमित करने वाली हो सकती है और निराश होना बहुत ही स्वाभाविक है। अच्छी खबर यह है कि शुरुआत करने के लिए आप कई अलग-अलग रास्ते अपना सकते है |
एक उपयुक्त जगह और वेबसाइट के अलावा,affiliate marketing में समय लगाने से पहले अन्य बातों पर भी विचार करना चाहिए। उदाहरण के लिए, आपको एक गुणवत्तापूर्ण उत्पाद या सेवा के साथ-साथ ऐसे दर्शकों की भी आवश्यकता होगी जो इसमें रुचि रखते हों
क्या आपके पास कोई ऐसा प्लेटफार्म है जहा से आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने प्रोडक्ट को पंहुचा सको उद्धरण के लिए क्या आपके पास कोई ब्लॉग है या फिर Social media पे Following जहा आप अपने प्रोडक्ट के बारे में बता के उसे बेच सके
अगर नहीं है तो आपको पहले एक ब्लॉग जरूर बनाना चाइये और सोशल मीडिया पे प्रोडक्ट्स से सम्बंधित पेज बना कर लोगो को प्रोडक्ट के गुणवन्ता के बारे में बताना चाहिए इसे आप टार्गेटेड ऑडियंस तक पहुंच पाएंगे सोशल मीडिया चैनलों पर अपने दोस्तों के साथ कुछ ट्रेंडिंग एफिलिएट ऑफ़र साझा करें और उनसे पूछें कि वे इसके बारे में क्या सोचते हैं।
Affiliate Marketing कैसे काम करता है?
Affiliate Marketing घर से पैसे कमाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।
अपने लिए सही Affiliate Program कैसे चुनें?
- High commission :-किसी भी affiliate programm से जुड़ ने का हमारा जो मेन मकसद होता है वो होता है ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना तो किसी भी affiliate programm को ज्वाइन करने से पहले ये सुनिश्चित करले की आप जिस affiliate programm से जुड़ने जा रहे है क्या वो आपको दुसरो से अधिक कमीशन दे रहा है या नहीं |
- Product demand :- किसी भी प्रोडक्ट को परमोटे तभी किया जा सकता है जब उस प्रोडक्ट की मार्किट के मांग हो इस लिए एक सही प्रोडक्ट का चुनाव बहुत जरुरी हो जाता है साथ ही प्रोडक्ट ऐसा होना चाहिए जो जयादातर लोगो की जरूरत हो इससे आप अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेच पाएंगे जयादा पैसा कमा पाएंगे |
- Product Quality :- अधिक कमीशन के लालच में आप गलती से भी प्रोडक्ट की क्वालिटी से समझौता न करे क्यूंकि हो सकता है की आप सस्ती क्वालिटी के प्रोडक्ट अपने ऑडियंस को एक बार बेच दे लेकिन अगली बार लोग आपसे सामन नहीं खरीदेंगे
इस लिए लोगो का भरोसा बनाये रखने के लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट को ही प्रमोट करना चाहिए जिससे लोगो का भरोसा आप पर हमेशा बना रहा और हो सके तो आपको एक उस प्रोडक्ट को एक बार जरुरु उपयोग करके देखना चाहिए जिसे आप प्रमोट करने वाले है |
4.Popular brand : आपने सुना जरूर होगा की जो दीखता है वो बिकता है यहाँ आपको इसके आधार पर ही अपने प्रोडक्ट का चयन करना चाहिए जयादातर लोग उन चीजों को खरीदने में ज्यादा सोचते नहीं है जिनके बारे में वो पहले से ही जानते है |
इस लिए आपकी कोशिश यही होनी चाहिए की आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करने वाले है वो प्रोडक्ट पहले से ही पॉपुलर हो जिससे आप आसानी से अपने प्रोडक्ट को बेच पाएंगे |
Best affiliate program कौन सी है ?
- Flipkart affiliate
- Amazon affiliate
- Click bank
- Shopify
- Commission junction
- GoDaddy
- Snapdeal Affiliate
- HubSpot
कोई टिप्पणी नहीं: